December 22, 2024

मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू  चुवाड़ी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता

0

चम्बा / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भटियात  विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में शनिवार को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार में लोगों की समस्याओं का निराकरण और समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री  भटियात विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान  48 करोड़ 75 लाख की धन राशि के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।

 उपायुक्त ने बताया कि  प्रवास के दौरान   मुख्यमंत्री 3 करोड़ 37 लाख 76 हजार से निर्मित   विधानसभा क्षेत्र भटियात  के सरना, सलोह, चुलारी  और तहसील भटियात के साथ लगते गांव  के लिए जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ जल आपूर्ति  योजना का तथा नाबार्ड के तहत अपर व  लोअर वडिंगी की उठाऊ जल आपूर्ति  योजना का लोकार्पण करेंगे।इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 45 करोड़ 38 लाख धन राशि   की विभिन्न योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

 इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला..

 भट्टियात  के  समोट और अन्य साथ लगते गांवों की ग्रेविटी वाटर सप्लाई स्कीम की  पाइप जल योजना व राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन की आधारशिला रखेंगे ।इसके साथ  जतरून,त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की लिए आधारशिला रखेंगे। चुवाड़ी कस्बे की

 जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन की तथा शाहपुर सियुंता जोत चंबा मार्ग  के चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की रोकथाम के लिए भूस्खलन शमन उपायों की आधारशिला रखेंगे व  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के  तहत सिहुंता जोलना खास सड़क के उन्नयन के लिए आधारशिला रखेंगे।उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी हेलीपैड में दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे और 3 :00 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *