November 24, 2024

मासिक धर्म के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षित की जा रही महिलाएं

0

चंबा / 29 नवंबर / न्यू सुपर भारत

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से अपराजिता…मैं चम्बा की’ अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत जडेरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर में एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।शिविर में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशा वर्कर और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ पिरामिल फाउंडेशन से नरेंदर कुमार, विपिन कश्यप तथा जागोरी संस्था से उमा देवी ने हिस्सा लिया l

एसडीएम अरुण शर्मा ने महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूकता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस विषय पर समाज में खुल कर बात करने पर विशेष बल दिया l जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि ठाकुर ने जानकारी देते हुऐ बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य उपस्थित महिलाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा l इस प्रशिक्षण के बाद यह महिलाएं अपने समाज में मासिक धर्म के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार करेगी l पिरामिल फाउंडेशन से नरेंदर कुमार ने भी इस दौरान संतुलित आहार के बारे मे प्रमुखता से बात की तथा जागोरी संस्था से उमा ने समाज में कैसे घुल कर इस विषय पर बातचीत शूरू करे तथा सेनेटरी पैड को कैसे प्रयोग करें तथा इसका निष्पादन कैसे करे इस पर विशेष बातचीत की l

धनो देवी सुपरवाइजर ने भी इस कार्यक्रम में अपने अनुभव साँझा किये और इस दौरान विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान ने व्यक्तिगत स्वछता पर विचार साँझा किये i इस कार्यक्रम में अपराजिता…. मैं चम्बा की के जिला स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अमित जरयाल ने इसके प्रति मिथक धारणाओं के बारे विस्तार से बताया क्यों और कैसे यह धारणाएं पनपी और इसका कैसे खंडन करे, इस विषय मैं विस्तार से जानकारी दी तथा इंदिरा ठाकुर सुपरवाइजर साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *