January 1, 2025

पजौह  संपर्क सडक मार्ग की मेटलिंग के लिए व्यय होंगे 4 करोड 38 लाख–नीरज  नैय्यर

0

चंबा / 13 नवंबर / न्यू सुपर भारत

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने  कहा कि  अपर  तथा  लोअर पजौह को जोडने वाले संपर्क सडक मार्ग  के  मेटलिंग  कार्यों के लिए 4 करोड 38 लाख व्यय की जाएगी । वे आज पजौह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट  में मुख्य अतिथि  शिरकत करते हुए बोल रहे थे । 

नीरज नैय्यर ने कहा कि चंबा विधान सभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाने  के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का विस्तार ,विद्युत आपूर्ति, पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के बेहतर कार्यान्वन के साथ शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत पजौह  के साथ लगते  अन्य गाँवों को सडक सुविधा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पजौह में  लोगों को  जल्द डाकघर की   सुविधा उपलब्ध होगी । इसके लिए विभाग ने  सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया है ।  डाकघर के खुलने से स्थानीय लोगों की काफी समय  से चली आ रही मांग को भी पूरा किया जाएगा ।

नीरज नैय्यर  ने स्पोर्ट्स मीट के आयोजन को लेकर पजौह स्पोर्ट्स क्लब की सरहाना करते हुए कहा कि  ऐसी गतिविधियां युवाओं के शारीरिक दमखम को दुरुस्त रखने के साथ  शारीरिक और मासिक तौर पर भी सशक्त बनाती हैं । 

विधायक ने क्षेत्र के तीन महिला मंडलों और स्पोर्ट्स क्लब पजौह को 11-11 हजार रुपये  की राशि देने की घोषणा की तथा  नाग मन्दिर   के सराय भवन की मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए  भी एक लाख रुपये  की राशि उपलब्ध करवाने का ऐलान किया । 

उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला पजौह के  खेल मैदान के सुधार  के लिए भी आवश्यक राशि देने का आश्वासन दिया । इस  दौरान  उन्होंने विजेता खिलाडियों  को ट्राफी भेंट कर पुरस्कृत भी किया। इसके उपरान्त विधायक नीरज नैयर ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।  

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पिंजौह रक्षा देवी,सहायक अभियंता विधुत बोर्ड अजय कुमार, सहायक अभियंता दिनेश कुमार,तहसील वेलफेयर अधिकारी अक्षय कुमार साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि सहित काफी मात्रा में  स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *