Site icon NewSuperBharat

आरएलए चंबा द्वारा 21 नवंबर को आयोजित होगा ड्राइविंग टेस्ट

चंबा / 13 नवंबर / न्यू सुपर भारत

आरएलए चंबा द्वारा  15 नवंबर  को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के  निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया गया है । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  आरएलए चंबा द्वारा  15 नवंबर  को   निर्धारित ड्राइविंग टेस्ट  अब 21 नवंबर को रखा गया है । पूर्व निर्धारित ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल प्रशासनिक  कारणों  के चलते स्थगित किया गया है ।

Exit mobile version