जिला में बाल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन
चंबा / 10 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला बाल संरक्षण इकाई चम्बा द्वारा पंचायत समिति हॉल चंबा में बाल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 6000 निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ़ स्टेट के रूप में अपनाकर ऐसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है
।ताकि उन्हें अपना जीवन व्यतीत करने के लिए किसी भी समस्या का सामान न करना पड़ें | इस योजना के तहत 27 वर्ष की उम्र तक बच्चों को 4 हजार रुपए हर महीने दिए जाएगें | इस योजना के आने से निराश्रित बच्चों के जीवन में सुधार हो सकेगा।इस दौरान विधायक नीरज नैयर ने जिला भर के मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लगभग 156 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र आवंटित किए।
शिविर में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों की करियर काउंसलिंग की और उन्हें जीवन में सही मार्ग और सही कार्य को करने के लिए मार्गदर्शन किया।
इस दौरान शिविर में बाल संरक्षण अधिकारी शशि ठाकुर ने शिविर में आये बच्चों को मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, वाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा किए जा रहे कार्य चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा नशे के कुप्रभाव से दूर रहने बारे जागरूक किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराधा, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी अजय कुमार व चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा से कपिल शर्मा,के अलावा काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।