Site icon NewSuperBharat

मंत्रिमंडल की बैठक में होंगे कई अहम फैसले,इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर…

शिमला / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे के बाद होगी. इस दौरान कई अहम फैसले लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में स्वास्थ्य, उद्योग, श्रम, रोजगार, पर्यटन, परिवहन आदि एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से जुड़ी स्वीकृतियां भी शामिल हो सकती हैं। इस बैठक में शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयक के मसौदे पर भी चर्चा संभव है.

कैबिनेट बैठक में आपदा राहत संबंधी कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हो सकती है. कैबिनेट बैठक के दौरान शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए गए विधेयकों को भी मंजूरी के लिए कैबिनेट में प्रस्तुत किया जा सकता है। सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब कैसे दिया जाए इस पर भी चर्चा होगी.

Exit mobile version