प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव,इतना हुआ मतदान
शिमला / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक करीब 48 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं. नालागढ़ विधानसभा में लोग मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित दिखे. नालागढ़ में 48,411 मतदाताओं (51.59%) ने वोट डाले हैं. इनमें 24,396 पुरुष और 24,014 महिला मतदाता शामिल हैं.
इसके अलावा देहरा विधानसभा सीट पर 39,359 (46.47%) लोगों ने मतदान किया. इनमें 18,111 पुरुष और 21,248 महिला मतदाता शामिल हैं. हमीरपुर में 36179 (47.05%) लोगों ने मतदान किया। हमीरपुर में 17,273 पुरुष और 18,906 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. हमीरपुर और देहरा में पुरुषों की तुलना में महिलाएं वोट देने के लिए ज्यादा उत्साहित दिखीं।
इसके अतिरिक्त इन 3 सीटों पर 13 उम्मीदवार हैं. तीनों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress)और बीजेपी के बीच है. देहरा और नालागढ़ (Nalagarh) में पांच-पांच उम्मीदवार हैं. जबकि हमीरपुर (Hamirpur) में तीन उम्मीदवार हैं।
देहरा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर सबकी नजर है. वहां सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी (BJP) प्रत्याशी होशियार सिंह से होगा.
कमलेश ठाकुर मूल रूप से हमीरपुर जिले के नादौन के रहने वाली हैं। हालाँकि, कांग्रेस ने उन्हें कांगड़ा जिले के देहरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है क्योंकि कमलेश ठाकुर का मायका देहरा जिले से सटे जसवां-परागपुर में है।
Click Here To Watch The Full Video : https://fb.watch/te4046l0ry
हिमचाल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट : भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के बीच मुकाबला है. तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं.
नालागढ़ विधानसभा सीट : कांग्रेस के बावा हरदीप सिंह और भाजपा के केएल ठाकुर और निर्दलीय हरप्रीत सिंह का बीच मुकाबला है.
देहरा विधानसभा सीट : सबसे दिलचस्प मुकाबला देहरा सीट पर देखने को मिल रहा है. देहरा विधानसभा सीट महत्वपूर्ण बनी हुई है. देहरा विधानसभा सीट का मुकबला इसलिए रोचक हो गया है क्योंकि यहां से कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतार दांव खेला है.