November 25, 2024

अब रात्रि 2:00 बजे ही खुल जाएंगे नैना देवी मंदिर के कपाट…..

0

बिलासपुर / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं। राज्य के सभी शक्तिपीठों मंदिरों और अन्य मंदिरों को नवरात्र के लिए भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं ताकि वे निश्चिंत होकर दर्शन कर सकें. शक्तिपीठ श्री नैना देवी के कपाट रात्रि 2 बजे ही खोल दिए जाएंगे। चिंतपूर्णी और बज्रेश्वरी मंदिर के कपाट चार बजे और चामुंडा-ज्वालामुखी मंदिर के कपाट पांच बजे खुलेंगे। श्री नैना देवी और ज्वालामुखी मंदिरों की सभी गतिविधियों पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

श्री नैना देवी: मंदिर में भक्त रात 2 बजे से दर्शन कर सकते हैं.श्री नैना देवी नगर को 9 सेक्टर में बांटा गया है और होमगार्ड के 150 और पुलिस के 200 जवान तैनात किए गए हैं। दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान आरती होगी।

श्री ज्वालाजी मंदिर: मंदिर के अंदर ढोल, नगाड़े और नारियल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मंदिर में पांच बार आरती की जाएगी। मंदिर सुबह 5 बजे खुलेगा और सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन 24 घंटे खुला रहेगा।

चामुंडा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होंगे श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के कपाट सुबह 5 बजे खुलेंगे.मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बताया कि आचार्य बालक राम की अगुवाई में 31 विद्वान पंडितों और 15 सहायक पंडित यज्ञशाला में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। रात 10 बजे कपाट बंद होंगे।

चार बजे मां बज्रेश्वरी मंदिर के कपाट बज्रेश्वरी मंदिर के कपाट चार बजे खुलेंगे और रात को 10 बजे मंदिर बंद होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस और होमगार्ड के 40 जवान तैनात किए गए हैं।

चिंतपूर्णी मंदिर: श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट चार बजे खुलेंगे। श्रद्धालु एमआरसी पार्किंग, शंभू बैरियर और बाबा श्री माईदास सदन से मंदिर दर्शन के लिए पर्ची ले सकेंगे। रात को साढ़े 11 से 12 बजे तक कपाट बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *