BJP ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट, प्रत्याशियों की सूची जारी
शिमला / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत
Himachal Assembly Election : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस के सभी छह बागियों को टिकट दिया गया। सभी छह सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही एक जून को मतदान होगा।
भाजपा ने कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को प्रत्याशी बनाया गया है।
इन्होंने हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार को हार मिली । कांग्रेस के 6 बागी विधायक बीते शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा पार्टी में शामिल हुए।
केंद्रीय नेतृत्व ने लाहौल स्पीति से दिग्गज नेता और दो बार मंत्री रहे रामलाल मारकंडा और कुटलैहड़ से पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का टिकट रद्द कर दिया है.