कुल्लू / 6 मार्च / एन एस बी न्यूज़
भाषा एवं संस्कृति विभाग लुप्त हो रही लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु प्रयासरत है। विभाग रंगकर्मियों व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित व अपनी कला को प्रदर्षित करने के लिए समय-समय पर मंच प्रदान करने की व्यवस्था करता है । इसी कड़ी में विभाग द्वारा 15 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक कुल्लू में ‘‘हिम रंग महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के समकालीन नाटक दलों द्वारा नाटक मंचन एवं लोक नाट्य दलों द्वारा लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन एक लोक नाटक का मंचन सायं 5ः00 से 7ः00 बजे के दौरान रथ ग्राऊंड नजदीक देव सदन भवन ढालपुर कुल्लू में तथा एक समकालीन नाटक मंचन कलाकेन्द्र में सायं 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोक नाटय में हमीरपुर व बिलासपुर का दहाजा, सिरमौर का ठोडा, कुल्लू का हाॅरन, कांगड़ा का भगत रास, सोलन व शिमला का करियाला, मण्डी का बांठड़ा तथा समकालीन नाटकों में बिलासपुर, मण्डी, नाहन, मण्डी, शिमला, कुल्लू, हमीरपुर के नाटय दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।