मथुरा / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनता के बीच प्रचार कर रही हैं और अनोखे अंदाज में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं से मिलीं। दरअसल, वह अचानक खेतों में फसल काट रही महिलाओं के बीच चली गईं। हेमा मालिनी ने महिलाओं से दरांती ले ली और गेहूँ काटने लगी। यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
सांसद और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बल्देव क्षेत्र में चिलचिलाती धूप में खेतों में गेहूं की कटाई की। हेमा मालिनी को इस तरह खेतों में काम करता देख वहां मौजूद लोग और राहगीर भी हैरान रह गए. हेमा मालिनी ने खेतों में काम करने वाली महिलाओं से भी बातचीत की.
बल्देव क्षेत्र के अवैरनी चौराहे पर भाजपा और रालोद की एक संयुक्त जनसभा थी. इस कार्यक्रम में रालोद के राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी और भाजपा की सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी ने हिस्सा लिया. हयातपुर गांव के पास एक जनसभा से लौटते वक्त हेमा मालिनी ने कुछ महिलाओं को खेतों में गेहूं काटते देखा. उन्हें देखकर हेमा मालिनी ने अपनी कार रोकी और तेज धूप के बावजूद खेतों में पहुंच गईं.
हेमा मालिनी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक महिला से हंसिया लिया और गेहूं काटने लगीं. ये सब देखकर हेमा मालिनी के साथ सफर कर रहे लोग चौंक गए. यह सब देखकर सड़क पर चल रहे राहगीर भी रुक गए। हेमा मालिनी ने ग्रामीण परिवेश में महिलाओं का हालचाल और उनके काम के बारे में पूछा.करीब आधा घंटा खेतों में बिताने के बाद हेमा मालिनी मथुरा के लिए निकल गईं। इस दौरान भाजपा नेता कुंजबिहारी चतुर्वेदी और निहाल सिंह आर्य भी मौजूद रहे।