नई दिल्ली / 15 जून / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री मोदी G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे और इटली प्रधानमंत्री मेलोनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा की, उन्होंने दुनिया भर के बड़े नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठकों में भाग लिया। इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी भी ली.
जॉर्जिया मेलोनी के साथ प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस बीच मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ नजर आ रही हैं। पांच सेकंड के वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हुए कहा, हैलो फ्रॉम द Melodi Team (मेलोडी टीम की तरफ से हैलो)’
इससे पहले इटली की पीएम के साथ हुई अपनी मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही. मैंने उन्हें भारत को जी7 में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने और इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. हमने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में इटली-भारत संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों सहित भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करना जारी रखेंगे.’