January 9, 2025

फसल अवशेष प्रबंधन की जिला क्रियान्वन समिति की बैठक आयोजित

0

फतेहाबाद / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत

फसल अवशेष प्रबंधन की जिला क्रियान्वन समिति की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में वीरवार को उपायुक्त जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपायुक्त ने कृषि विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक करें और सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन हेतू दिए जा रहे आर्थिक सहयोग के बारे में भी उन्हें अवगत करवाए तथा पात्र किसानों को लाभ देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में देरी ना करें। उपायुक्त ने संबंधित उपमंडलाधीश से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं न होने पाएं, इसके लिए विशेष निगरानी रखें।

उन्होंने कहा कि गठित कमेटी द्वारा भी घनिष्ट तालमेल रखें। उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन हेतू इन सीटू क्रॉप रेजिड्यू मैनेजमेंट स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में 50 प्रतिशत व समूह श्रेणी 80 प्रतिशत राशि योजना अनुसार कृषि यंत्र एसएमएस, हैप्पी सीडर, स्ट्रा चोपर, मल्चर, श्रुब मल्चर, रिवर्सिबल प्लोऊ, जीरो ड्रिल, सुपर सीडर, स्ट्रा बेलर व क्रॉप रिपर अनुदान पर लेने के इच्छुक किसान जिन्होंने कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन किया था

उन पात्र किसानों को अनुदान का लाभ देने बारे सभी कार्यवाही शीघ्रता से करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला जाना है, उन कृषि यंत्रों की ड्रा की तिथि शीघ्र निर्धारित करें। उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति के सभी ग्राम पंचायत, एफपीओ, किसानों की कॉऑपरेटिव सोसायटी जिसमें कम से कम आठ सदस्य हो, जिनमें से चार सदस्य अनुसूचित जाति से संबंधित हो। पिछले दो वर्षों के दौरान कस्टम हायरिंग केंद्र में अनुदान लिया हो, उनके सभी सदस्य जिला के स्थाई निवासी हो।

किसी एक सदस्य के राम राज्य में वैध आरसी की फोटो प्रति, सभी सदस्यों की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की प्रति, पीपीपी, आधार कार्ड, बैंक खाता, समिति का पैन कार्ड 20 सितंबर तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवा दें। उपायुक्त ने कृषि विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि जिला में धान की पराली पर पूर्णतय अंकुश लगाने के लिए अथक प्रयास करें और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में देरी ना करें।

इस दौरान एडीसी अजय चोपड़ा, फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार, रतिया एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीटीएम सुरेश कुमार, जिप अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीएफओ राजेश कुमार, डीएचओ डॉ. श्रवण कुमार, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नरेंद्र कुमार, विनय प्रताप, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, रमेश कुमार सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *