हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
शिमला / 03 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
बीती रात हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चंबा, शिमला, ऊना, हमीरपुर, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
येलो अलर्ट का संकेत
सिरमौर, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों को येलो अलर्ट के तहत रखा गया है, जो कि संभावित मौसम की स्थिति को लेकर सतर्क रहने की सलाह है।
फ्लैश फ्लड की चेतावनी
चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के निचले इलाकों में फ्लैश फ्लड की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर लैंडस्लाइड और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।