Himachal Weather : कई जगहों पर भारी बारिश,अलर्ट जारी
शिमला / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में बीती रात कई जगहों पर भारी बारिश हुई. आज भी शिमला समेत अन्य इलाकों में मौसम का मिजाज खराब बना हुआ है. शिमला में हल्की बारिश हुई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से 8 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हालाँकि, आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई जगहों पर भूस्खलन के कारण 36 सड़कें अवरुद्ध हो गईं.
मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कोई अलर्ट नहीं है. विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बरसात के मौसम में नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी है।