शिमला / 25 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मानसून पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. 28 से 29 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज भी कई जगहों पर बारिश के आसार हैं. शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि राज्य में 28 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. इस वर्ष मानसून हिमाचल प्रदेश में नियमित तिथियों पर ही प्रवेश करेगा।