गर्मी का कहर, आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
शिमला / 17 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और शिमला, सोलन, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. पारा आज काफी ज्यादा बढ़ने का अनुमान है. परन्तु अब रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. राज्य में कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे प्रभावित होकर अगले चार दिनों में ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 18 जून को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. लेकिन 19 और 20 जून को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में राहत की बौछार देखने को मिल सकती है. 21 जून को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रहने और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
लेकिन बारिश आने से पहले हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जाहिर है इस वजह से आज की गर्मी पिछले रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. ऊना में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और शिमला, सोलन, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।