हाईकोर्ट में कंगना केस में सुनवाई,मंडी सीट के चुनाव को रद करने की गुहार…
शिमला / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की बैंच ने इस मामले की सुनवाई की, जिसमें कंगना रनौत को प्रतिवादी बनाया गया है।
कंगना के वकील ने मांगा समय, अगली सुनवाई 15 सितंबर को
कंगना रनौत के वकील अंशुल बंसल ने अदालत से नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कंगना को 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 सितंबर को हो सकती है।
याचिका में मंडी लोकसभा चुनाव रद करने की मांग
यह याचिका किन्नौर जिला निवासी लायक राम नेगी द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव रद करने की मांग की है। लायक राम ने भी मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा था, जिसे गलत ढंग से अस्वीकार किए जाने का आरोप लगाया है।
नामांकन के दौरान कागजात की कमी का आरोप
लायक राम ने बताया कि उन्होंने 14 मई को अपना नामांकन पत्र भरा और आवश्यक नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया। लेकिन, निर्वाचन अधिकारी ने अतिरिक्त प्रमाण पत्र की मांग की और 15 मई को नामांकन पत्र की जांच के दौरान उनके दस्तावेजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इस वजह से उनका नामांकन अस्वीकार कर दिया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर और डीसी मंडी को भी प्रतिवादी बनाया गया
लायक राम ने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और डीसी मंडी को भी प्रतिवादी बनाया है और मंडी सीट पर दोबारा चुनाव की मांग की है।