नाहन / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ राजीव सहजल 21 व 22 जुलाई 2022 को दो दिवसीय सिरमौर दौरे पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 21 जुलाई को नौहराधार में सुबह 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नौहराधार का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत, स्वास्थ्य मंत्री हाल ही में अपग्रेड किए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 22 जुलाई को नाहन में अधिकारिक बैठक करेंगे।