स्वास्थ्य मंत्री कल होंगे जिला सिरमौर के एक दिवसीय प्रवास पर
नाहन / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ राजीव सैजल 18 अगस्त को जिला सिरमौर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री प्रातः 11 बजे पराड़ा में नवनिर्मित पशु चिकित्साल्य का उद्घाटन करेंगे।
इसके उपरान्त, 11ः45 पर भेनु से छपराना सड़क का उद्घाटन तथा मोलरघाट से बानाकोटी सड़क का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 12ः45 पर बेचड़ का बाग मंे आई0टी0आई0 का शुभारम्भ करेंगे।सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डाॅ राजीव सैजल दोपहर 1ः30 बजे बेचड का बाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा जन सभा को सम्बोधित करेंगे।