Site icon NewSuperBharat

शाहपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को किया सुदृढ़ -सरवीण चौधरी

धर्मशाला / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं  को मजबूत बनाकर सब से उत्तम एवम आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवा कर सुदृढ़ किया है आधुनिक मशीनों के साथ साथ  विशेषज्ञ  चिकित्सक तैनात किए गए ।ये जानकारी  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शुक्रवार को  लपियाना में  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत व   परगोड़ में 15 लाख से निर्मित  पंचायत भवन के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी ।

सरवीण चौधरी ने बताया कि चडी व लपियाना अस्पतालों को स्तरोन्नत करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए । 12 करोड़ से सिविल अस्पताल शाहपुर को 100 बिस्तर का किया गया ।  14 नए चिकित्सा  अधिकारी व 20 नर्सों को नियुक्त किया गया । नागन पट्ट में  नये  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

  सल्ली , मनई , सलवाना, क्यारी , परेई  व भनाला में 6 नए हेल्थ सब सेंटर के भवनों का लोकार्पण किया। मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  दरीणी के लिए स्वीकृत करवाई गई । शाहपुर अस्पताल में आधुनिक उपकरण उप्लब्ध करवाये । जिसमे  अल्ट्रासाउंड मशीन 8 लाख , डिजिटल  एक्सरे  8 लाख तथा लैब के समान पर 6 लाख रुपये व्य्य किये गए ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि 228 लाख रुपये से पण्दु बल्वा पुल का निर्माण  पर व्यय किये जा रहे हैं ।  हरनेरा से झूलांन सड़क पर 22 लाख रूपये व्यय किये गए । ठेहड़ा  से परगोड़ सड़क पर 286 लाख, हारचकिया से धार खुर्द पर 166 लाख, हारचकिया से थाना सड़क पर 76 लाख , हारचकिया से ठेहड़ की सड़क पर 114 लाख , थाना  से धार खास सड़क पर 231 लाख, भृपलाहड़ से जोल सड़क पर 91.60 लाख  व मनई से भन्द्रेडा वाया मावा सड़क  निर्माण पर 342 . 30  लाख रुपये व्यय किये गए ।

सरवीण ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत पेयजल योजना हारचकिया लपियाना के  सुधारीकरण व विस्तारीकरण पर 157.95 लाख रुपए व्यय जा रहे हैं इसमें झिकली ठेहड़, जुगेड हारचकिया ,लपियाना  खास ,मकरेर  चकबन धार व गुब्बर  8 गांव को लाभ मिलेगा। जिसका लगभग 90% काम हो चुका है ।एशियन डेवलपमेंट बैंक के अंतर्गत 507 .37 लाख  से लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारी करण  व इस योजना के अंतर्गत 250 नल लगा दिए गए हैँ  बाकी लगाने का काम  चला है । एशियन डेवेलपमेंट बैंक के अन्तर्गते नोशहरा , मनेई , परगोड़ और बंडी रछियालु में विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारीकरण पर 3190. 34  लाख रूप  व्यय होंगे।  जिसमे 27 गांव लाभन्वित होंगे ।

मंत्री महोदय ने बताया कि लपियाना  में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किया जायगा । साथ ही  उन्होंने  कहा कि साथ  लगते क्षेत्र लंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व कर्मचारियों के लिए  आवास पर 22 करोड़ व्य्य किये जायँगे ।उन्होंने इस अवसर पर लपियाना व परगोड़  के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये।  

इस अवसर पर बीएमओ शाहपुर डॉक्टर विक्रम कटोच , एसएमओ डॉ हरविंदर पाल् सिँह,, एमओ  डॉ नितिका शर्मा , एमओ डेंटल डॉ सलिल , एक्सईएन विद्युत संदीप चौधरी , जेई लोकनिवि  विकास ,  स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरंग , प्रधान परगोड़ हेम राज,  प्रधान लपियाना किकर सिंह ,  उपप्रधान लेख राज ,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी , पूर्व चेयरमैन अश्वनी चौधरी , प्रधान घरोह तिलक शर्मा , प्रधान ठेहड़  मंजीत राणा , बलबीर , रघुबीर सिंह , कत्तक सिंह , मनोहर धीमान , किकर सिंह , रंजना  सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Exit mobile version