स्वास्थ्य विभाग में एमएलटी के भरे जाएगें 153 पद
ऊना / 6 मार्च / एन एस बी न्यूज़
प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मैडिकल लैबोटरी तकनीशियन के 153 पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोज़गार अधिकारी अनिता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिये 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के आवेदक जिन्होंने मैडिकल लैबोटरी तकनीशियन में बीएससी की हो पात्र होगें। उन्होंने बताया कि 2019 बैच के पात्र उम्मीदबार अपनी योग्यता प्रमाण पत्र जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनोफाईड सहित 9 मार्च से पूर्व संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क करें।