स्वास्थ्य विभाग ने 18 जनवरी के लिए जारी किया वैक्सीनेशन शेड्यूल
हमीरपुर / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला में 18 जनवरी के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण शेड्यूल जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब में विद्यार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा जंगलबैरी में भी मोबाइल टीम 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों-किशोरियों की वैक्सीनेशन करेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए 18 जनवरी को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, गारली, चकमोह, बड़ाग्रां, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझोग सुल्तानी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लंबलू, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी नालटी, धनेड़, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू और नागरिक अस्पताल सुजानपुर में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।