Site icon NewSuperBharat

बाल भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 60 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की

फतेहाबाद / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला बाल कल्याण परिषद्, बाल भवन में चलाए जा रहे डे-केयर सैन्टर के 1 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों व सिलाई-कढ़ाई तथा ब्यूटी पार्लर केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी लड़कियों के स्वास्थ्य जांच हेतू स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया, जिसमें लगभग 60 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. मेजर शरद तुली, डॉ. पवन गोयल ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें अपनी सेहत को किस प्रकार ठीक रखा जा सकता है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बच्चों को फल, हरी सब्जियां और लोह युक्त भोजन करने की सलाह दी। स्वास्थ्य जांच कैंप में पाया की सभी बच्चे ठीक हैं। इसके अलावा कैंप में बच्चों के कुपोषण आदि की भी जांच की गई।

Exit mobile version