घुमारवी उपमड़ल की ग्राम पंचायत औहर के वार्ड दडयाना के रहिंया में वार्ड सदस्या ममता देवी की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ।
बिलासपुर / 31 जनवरी / सुरेंद्र जम्वाल
घुमारवी उपमड़ल की ग्राम पंचायत औहर के वार्ड दडयाना के रहिंया में वार्ड सदस्या ममता देवी की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में स्थानीय लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है । स्वास्थ्य शिविर की टीम की डॉक्टर आँचल वर्मा व लैब टैक्नीशियन जतिन वर्मा ने बताया कि जन स्वास्थ्य टीम ने ग्राम पंचायत औहर, बैहना जट्टा, डमली वह जंगला आदि पंचायतों में जन स्वास्थ्य शिविर किए जा चुके है जिसमे सैंकड़ों लोगों ने शरीर के सभी बीमारियों की केवल मात्र 100 रुपए में मशीनों द्वारा जांच करवाई करवा कर लाभ उठाया है। शिविर में उचित दामों पर दवाइयां भी उपलभ्ध करवाई जा रही हैं ।

शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाने वालों में कृष्णु शर्मा, रतन लाल, सहज राम, सुख राम, बाबू बली राम, मदन लाल, जगदीश कौशल, शंकरी देवी, रत्तन लाल, सपना देवी, विद्या देवी तथा प्रेमी देवी आदि 22 मरीजों ने स्वस्थ जांच करवाई हैं । शिविर में चरम रोगों, खुजली, एलर्जी, कमर दर्द, घुटनों की दर्द, पथरी, दमा, शुगर, किडनी समस्या, ह्रदय रोग, खून की कमी, भूख न लगना आदि दो दर्जन से ऊपर की स्वस्य की जांच की जा रही है ।