Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर के बिधायक के घर का रास्ता नही अच्छा ।

बिधायक के घर को जाने बाले मार्ग की दुर्दशा ब्यान करता चित्र ।

फतेहपुर के बिधायक के घर का रास्ता नही अच्छा ।

फतेहपुर 3 सितंबर/ रीता ठाकुर :

अगर आपने बिधानसभा फतेहपुर के बिधायक सुजान सिंह पठानिया के घर मंझार जाना हो बो भी उपमंडल कार्यलय फतेहपुर से तो आपको उबड़ खाबड़ रास्ते से गुजरना पड़ेगा । मतलब उपमंडल या तहसील ब बिकास खंड कार्यलय फतेहपुर से आपको हाड़ा से मंझार को जाना पड़ेगा ।

बिधायक के घर को जाने बाले मार्ग की दुर्दशा ब्यान करता चित्र ।

जोकि काफी दुखदाई सफर होगा । बता दें उपमंडल सहित अन्य कार्यलयों से बिधायक का घर करीब एक किलोमीटर ही पड़ता है लेकिन जिस मार्ग हाड़ा -मंझार की हम बात कर रहे हैं उस मार्ग पर पूरा दिन घरों की रसोइयों ब बाथरुमो से निकलने बाला पानी बहता रहता है जिस कारण जहां बाहन गुजरते ही पैदल चल रहे ब्यक्ति के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं तो वहीं मार्ग के कुछ हिस्से पर पड़े गड्ढे परेशान कर देते हैं । मार्ग की दशा के जानकार लोग इस पर चुटकी लेते कहते हैं अगर बिधायक के घर के रास्ते की इतनी बुरी दशा है तो बाकी लिंक मार्गों का क्या हाल होगा । यह तो इसी मार्ग की दशा ब्यान कर देती है ।

Exit mobile version