शनिवार व रविवार को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, जिला में बनाए गए 18 परीक्षा केंद्र
फतेहाबाद / 1 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 दिसंबर (शनिवार) व 4 दिसंबर (रविवार) को आयोजित करवाई जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा को नकल रहित संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान नकल, पेपर लीक या अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर रोक के लिए केंद्र अधीक्षकों को जिला प्रशासन की मदद करनी होगी ताकि जिला में एचटेट की परीक्षा सुचारू ढंग से संपन्न की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में एचेटट परीक्षा को लेकर 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। तीन स्तर की परीक्षाओं में 11 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। 3 दिसंबर को लेवल-3 की सायंकालीन सत्र में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक परीक्षा होगी।
इसी प्रकार से 4 दिसंबर को लेवल-2 की सुबहकालीन की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी जबकि इसी दिन लेवल-1 की सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित होगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन ने 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई है। दो फ्लाइंग स्क्वायड टीम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की भी तैनात रहेंगी।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने निर्देश दिए ड्यूटी पर नियुक्त सभी केंद्र अधीक्षक व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का दायित्व बनता है कि वे नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं का संचालन करवाते हुए पूरी निष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर जैमर, बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे आदि प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल या इस प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकेगा।
आदेशों की अवहेलना करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। फ्लाइंग टीम परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर छापामार कार्यवाही करेगी।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया कि जिला में एचटेट परीक्षा को लेकर सतीश कॉलोनी स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल, बीघड़ रोड स्थित बाल भारती इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, भोडिया खेड़ा स्थित सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय,
हिसार-सिरसा मिनी बाइपास स्थित क्रिसेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशल भोडिया खेड़ा, मताना रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, बाल भवन के नजदीक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा रोड स्थित एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बीघड़ रोड स्थित एमएसडी स्प्रिंग बेल्स पब्लिक स्कूल, सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, रतिया रोड स्थित मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज, बीघड़ रोड स्थित पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल, बीघड़ रोड स्थित एसबीपी डीएपी पब्लिक स्कूल तथा भूना रोड फ्लाइओवर के नजदीक स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।