Site icon NewSuperBharat

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में कक्षा 4 व 5 वीं के विद्यार्थियों के लिए भी 20 जनवरी तक किया अवकाश

झज्जर / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत

 जिला के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तक आगामी 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा इस आशय के एक परिपत्र में कहा गया कि कक्षा एक से तीन के लिए शीतकालीन अवकाश को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है,जबकि सर्दी के चलते बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत कक्षा चार व पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी।

डीसी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर के अधीन सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा 4 व 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। विद्यालयों में कक्षा छह से दस जमा दो तक की कक्षाएं लगेंगी,इसके लिए सभी विद्यालयों का समय प्रात: दस बजे से शाम चार बजे रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए है कि सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी से पहले की भांति विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि वे जिला में निदेशालय द्वारा  जारी हिदायतों की भी दृढ़ता से पालना करवाना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version