December 24, 2024

ठिठुरती सर्दी के चलते रैन बसेरों की नियमित मॉनिटरिंग करें अधिकारी

0

झज्जर / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति   सिंह   ने कहा कि  राजस्व संबंधित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी सजगता के साथ कार्य करें,  ताकि नागरिकों को सुखद अहसास हो सके।डीसी शुक्रवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस की वीसी उपरांत राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन में राजस्व विभाग का वर्चस्व हमेशा से ही सर्वोपरि रहा है,उसे कायम रखना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। प्रत्येक राजस्व अधिकारी का अपने क्षेत्र में जनता के साथ प्रत्यक्ष संपर्क होता है।

उनके साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। डीसी ने बैठक के दौरान मॉडर्न रिकॉर्ड रूम,जनसंवाद पोर्टल,स्वामित्व,मुसावी,ई-भूमि पोर्टल,गिरदावरी आदि कार्यों की समीक्षा की। इस बीच उन्होंने बढ़ती ठंठ के चलते अधिकारियों को रैन बसेरों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। रात के समय कोई भी व्यक्ति खुले में ना रहे,इसके लिए रैन बसेरों में आश्रय दिया जाए।

उपायुक्त ने  कहा कि सभी उपमंडल,तहसील और उप तहसील कार्योलयों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है,राजस्व कार्यालयों में जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग है। कार्यालयों े जल्द ही स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा,इसके लिए डिमांड मुख्यालय को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यो को लेकर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी अपने व्यवहार में नम्रता लाएं तथा नागरिकों के राजस्व संबंधी कार्र्योे को तत्परता के साथ निपटाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसीलदार सप्ताह में कोर्ट का दिन निर्धारित कर कोर्ट लगाकर केशों की सुनवाई जरूर करें। इसके अलावा जनसंवाद पोर्टल पर जो समस्याएं हैं,उनका जल्द निपटारा किया जाए।

 उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसी भी गांव में कोई अनहोनी या समस्या होती है तो संबंधित गांव का ग्राम सचिव व पटवारी तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को जरूर दें, ताकि गांव में हुई घटना या समस्या का समाधान समय पर किया जा सके। इस अवसर पर आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुरगढ़,एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,डीआरओ प्रमोद चहल,डीडीपीओ ललिता वर्मा,डीआईओ अमित बंसल,तहसीलदार बहादुरगढ नरेंद्र दलाल,तहसीलदार बेरी सृष्टि रानी,तहसीलदार बादली और मातनहेल शिखा रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *