Site icon NewSuperBharat

बच्चों को अपना बचपन खुलकर जीना चाहिए : बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया

फतेहाबाद / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

शहीद नरेंद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेहुवाला में चल रहे एनएसएस शिविर के पांचवें दिन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सुरजीत बाजिया ने बच्चों को अपनी सभी बातें अपने माता-पिता से सांझा करने तथा अपना विकास खुद करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे इस तरह मुस्कुराते हुए अपना जीवन बिताएं जैसे फोटो खिंचवाते समय मुस्कुराते हैं। बच्चों ने अपनी मन की बातें भी बाल संरक्षण अधिकारी के साथ सांझा की व उनसे पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं को प्रकट किया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. अशोक कुमार, आशा वर्कर्स सीता देवी, शीतल देवी ने बच्चों को बताया कि अपना गांव टीबी मुक्त गांव बन चुका है। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र सिहाग ने विभिन्न व्यायाम व योगासनों के द्वारा स्वयंसेवकों को दिनभर की गतिविधियों के लिए तैयार किया। कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक रोहतास कड़वासरा, इतिहास प्रवक्ता सुनील पूनिया, एसएमसी प्रधान कविता देवी, डॉ. अशोक कुमार, शीतल देवी, सीता देवी, मालती सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version