Site icon NewSuperBharat

विकास एवं पंचायत मंत्री ने किया युवाओं का सपना साकार: समाजसेवी विनोद बबली

टोहाना / 26 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विकसित भारत संकल्प यात्रा टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव चन्दड़ कलां और चन्दड़ खुर्द में पहुंची। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर समाजसेवी श्री विनोद बबली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और यात्रा के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुकमचंद कौशिक ने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।

       समाजसेवी विनोद बबली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत एक बेहतरीन पहल है। इस यात्रा का उद्देश्य ना केवल लोगों को विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए जागरूक करना है बल्कि इसके माध्यम से लोगों की विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर शिकायतों एवं त्रुटियों का भी मौके पर ही समाधान का प्रयास करना है।

  उन्होंने ने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने युवाओं का सपना साकार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज गांव में अच्छी सुविधाओं से लैस ई ईलाइब्रेरी बनाई जा रही है ताकि प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को किसी दूसरे शहर में ना जाना पड़े। ई लाइब्रेरी में वातानुकूलित, पानी, नवीनतम कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जो भी पैसा सरकार की तरफ से हलके के विकास के लिए आवंटित किया जा रहा है, उसका एक-एक पैसा क्षेत्र के विकास में उपयोग किया जा रहा है।

  कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क भाषा विभाग की भजन मण्डली ने अपने गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया तथा लोगों को जागरूक किया। यात्रा को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। कार्यक्रम में वीडियो वैन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

Exit mobile version