December 22, 2024

रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्थानीय एमएम कॉलेज में हुआ पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैंप का समापन

0

फतेहाबाद / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्थानीय एमएम कॉलेज में आयोजित करवाए जा रहे पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैंप का मंगलवार को समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर ने कहा कि युवा इस कैंप के माध्यम से जो सीखते हैं वो जीवन भर काम आता है। उन्होंने कहा कि सेवा के बदले अवार्ड की अपेक्षा ना करें। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे रेडक्रॉस के साथ जुडक़र काम करें।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने युवाओं को रेडक्रॉस की स्थापना व मानव जीवन में रेडक्रॉस की भूमिका के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस का नाम आज पूरे देश में है जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है। इस दौरान नगराधीश सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के लिए चारों दरवाजे खुले हैं, वो किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं। उन्होंने अपने अनुभव सांझा किए और युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में सभी युवाओं ने प्रतिभागियों व काउंसलरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर, उप अधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास जनक रानी, कृष्ण कुमार, सोनिया गुप्ता, पिंकी रानी, राज कुमार, गुरप्रीत कौर, सुमन, अनिल कुमार, अमनदीप कौर, नेहा गर्ग, राजेन्द्र कुमार, प्रीत, सोनू, संतोष सेवदा, अंजू रानी, प्रतिभा मखीजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *