फतेहाबाद / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जिला में 24 जनवरी को एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव डूल्ट में जिले के आला अधिकारियों के साथ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा सहित दूसरे प्रबन्ध करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ सफाई, नागरिकों के बैठने, सुरक्षा मानकों सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यक्रम की अच्छे से तैयारियों और सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम हो। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल व निर्बाध बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, चीफ इंजीनियर यशवीर पवार, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, डीएसपी संजय कुमार, डीआईओ रमेश शर्मा, पीओ जगदीश दलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।