स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फतेहाबाद / 13 जनवरी / न्यू सुपर भारत
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन भोडिया खेड़ा स्टेडियम में 12 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. ज्योति ने स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों के बारे में बताया और युवाओं को उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने बच्चों को चाइल्ड प्रोटेक्ट एक्ट के बारे में बताया।
इस अवसर पर करियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर धर्मेंद्र गोस्वामी ने भी अपने संबोधन में युवाओं को अपनी और दूसरी वाणी में जीवन में नई ऊर्जा के साथ कुछ अद्भुत करने का संदेश देते हुए उनसे राष्ट्र को सर्वोपरि करने की सलाह दी तथा कहा कि युवावस्था में हर मंजिल को पाया जा सकता है अगर इरादे बुलंद हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इस कार्यक्रम में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया गया की हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाती है। जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने अपने युवा अवस्था में देश तथा विदेश में भारत का नाम रोशन किया इस प्रकार आज के युवाओं को भी राष्ट्र के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा विकसित भारत का आधार बनना चाहिए। कार्यक्रम में खेल विभाग से उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।