झज्जर / 07 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिलाभर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को गांव सासरौली,भदाना,बंबूलिया,असदपुर खेड़ा,खाजपुर,कालियावास और कोयलपुर पहुंची जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। गांव सासरौली में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार,गांव भदाना में पूर्व मंत्री कांता देवी,बंबूलिया,कालियावास और कोयलपुर गांवों में महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान और गांव असदपुर खेड़ा में वरिष्ठ भाजपा नेता कमल यादव,गांव खाजपुर में सरपंच विनोद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया।
गांव सासरौली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलार्ई। उन्होंने स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने किसानों के साथ ड्रोन का निरीक्षण किया और कहा कि इससे किसानों को खेतों में स्प्रे कार्य में काफी मदद मिलेगी।
वास्तविक हकदार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सरकार सजग : कांता देवी
गांव भदाना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री कांता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचसीएस अधिकारी एवं ओएसडी अंकित कुमार ने की।
योजनाओं का लाभ के साथ आमजन को मिल रही संपूर्ण जानकारी : सुनीता चौहान
गांव बंबूलिया,कोयलपुर और कालियावास गांवों में महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए समाधान कराया। ग्रामीण महिलाओं ने मुख्य अतिथि का शाल भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए। पूर्व चेयरमैन ने हरेक जरूरतमंद व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे खड़ा करना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान करना है।
उन्होंने दोहराया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष में जितने भी विकास कार्य किए हैं उन योजनाओं का लाभ लोगों को इस यात्रा के माध्यम से घर पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री निरंतर कार्यरत है।
गांव असदपुर खेड़ा में मुख्य अतिथि कमल यादव और गांव खाजपुर में सरपंच विनोद कुमार ने ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथ
माछरौली खंड के गांव असदपर खेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठï भाजपा नेता कमल यादव और गांव खाजपुर में सरपंच विनोद कुमार ने ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। गांव खाजपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम विशाल कुमार ने की,जबकि ओएसडी अंकित कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं का दिया लाभ
गांव सासरौली,बंबूलिया,भदाना,असदपुर खेड़ा,खाजपुर आदि गांवों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग सहित जिला प्रशासन के अन्य विभागों ने अपनी स्टालें लगाई हुई थीं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से यहां चिकित्सा कैंप लगाए गए। मुख्य अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन को लाभ के लिए प्रेरित किया। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के सहित अन्य विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
कृषि अधिकारियों ने किसानों को बताए ड्रोन की फायदे
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांवों में ग्रामीणों ने पहली बार देखा कि एक ड्रोन का उपयोग कृषि कार्य में किस प्रकार से किया जा सकता है। ड्रोन के द्वारा दस लीटर के टैंक से चंद मिनटों में एक एकड़ की फसल में दवाई का छिडकाव हो सकता है। इस ड्रोन का फायदा है कि किसान को फसल के बीच जाने की आवश्यकता नहीं है और दवाई का फसल के पत्तों पर सही ढ़ंग से छिडकाव होता है। साथ ही पानी और समय की बचत होती है।
सरकार की जनहितैषी नीतियों से खुुश नजर आए लाभार्थी
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सरकार की अलग-अलग योजनाओं की खासियत बताई। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए नागरिकों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है। उन्हें बेहद खुशी है कि उनके घर द्वार पर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का आमजन से लाभ उठाने का किया आहवानकार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पार्षद वीरभान सिंह,भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट सतबीर सिंह,गांव बंबूलिया की सरपंच अनिता देवी,गांव सासरौली की सरपंच सीमा देवी,समाजसेवी प्रदीप जाखड़, पूर्व सरपंच उमेद सिंह,जीतराम नंबरदार,पंचायत समिति सदस्य मनीषा रानी,अनु कुमारी,कंवर सिंह ,भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार,ब्लाक समिति सदस्य कुलदीप नौगावां,बीडीपीओ राजाराम,माछरोली के बीडीपीओ उमेद सिंह,सरपंच नीलम देवी,सरपंच भटेड़ा विनोद कुमार,एसडीओ देवानंद,गांव खाजपुर सरपंच विनोद कुमार,कोयलपुर के सरपंच जितेंद्र यादव,एसईपीओ अशोक कुमार,गांव कालियावास के सरपंच जितेंद्र सिंह सचिव अनूप सिंह,ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।