झज्जर / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मोदी के समर्थकों वाले रथों ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों में नया जज्बा पैदा किया। मोदी का संदेह है कि 25 वर्षों में भारत में अमृत काल का आगमन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव कुंजिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में आयोजित की, जिसमें उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने 2018-04-20 को जारी किया। समीक्षा सुनने के बाद उन्होंने कहा कि मोदी का निरंतर प्रयास है कि हर पात्र को उसके गांव या वार्ड में ही छूट का लाभ मिले। मोदी ने समाज के हर वर्ग के पात्र नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने का संकल्प लिया है और उनके संकल्प को मोदी के हित वाले रथ गांव-गांव के व्यापारी पूरा कर रहे हैं। इस देश और प्रदेश में उत्साह और प्रेरणा का एक नया रूप है।
युवा नए जज्बे के साथ संकल्प लेकर सामने आएं
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व का सिरमौर राष्ट्र बनने में आने वाली फिल्म को दूर करने में युवा वर्ग की महती भूमिका निभानी होगी। धनखड़ ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी और अगली युवा पीढ़ी को अपना कौशल निखारकर भारत के निर्माण में संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। दवा निर्माण में एक नंबर पर, वाहन और मोबाइल निर्माण में भारत तीसरे नंबर पर है और आईटी क्षेत्र में हमारे युवाओं की धाक दुनिया मन रही है। आने वाले दिनों में जर्मनी और जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग को धरती की सेहत और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वहीं प्रदूषण मुक्त माहौल बनाने में महती भूमिका निभानी होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा, पीएम मोदी की अनोखी पहल, वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं और आज चौथी बार यात्रा से सीधे जुड़े हुए हैं।
— हर पात्र तक पहुंचेगा मोदी की भव्यता वाला रथ
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बादली हल्के के गांव कुंजिया आदिवासियों से संवाद करते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार गांव-गांव पंहुच तक हर मेहमान बनी हुई है। पहले लोगों को सरकारी शेयरधारकों के चक्कर स्ट्रेक्टर थे। मोदी के सेवाकाल में अधिकारी पद का लाभ देने के लिए गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजना का लाभ सुनिश्चित हो।
धनखड़ ने कार्यक्रम में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां साझा करते हुए कहा कि ‘मुलाकात योजना’ से लेकर ‘सार्वजनिक’ की बड़ी-बड़ी मुंडा-बहनों की आंखों से ‘आसमान वाले आंसुओं’ को ‘मोदी’ ने काम करने का मौका दिया है। जिन बर्तनों और बर्तनों को रसोई गैस नहीं मिलती, उन सभी को गांव गांव रसोई गैस दिए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत चिरायु योजना से धार्मिक लोगों को इजाज की चिंता नहीं रही। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है।
किसानों के हित में बीज से लेकर बाजार तक कृषि उत्पाद लागू की जा रही हैं। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने लोक हितैषी कार्य के लिए अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए स्टॉलों के निरीक्षण और एजेंसियों से संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर समेत ग्राम पंचायत, गांव के मौजिज लोग, अतिथि और प्रशासन की ओर से मुखिया विशाल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।