November 24, 2024

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को  बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने बताया ऐतिहासिक

0

झज्जर / 11 दिसंबरन्यू सुपर भारत

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं,युवा पीढी के कंधे पर देश का भार है,विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम वर्तमान  व युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,ऐसे युवा मेरा भारत योजना से जुड़कर विकसित भारत के ब्रांड एंबेंसडर बनें। श्री धनखड़ सोमवार को गांव ढाकला और सुबाना गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान कि वे विकसित भारत के सपने को संकल्प और संक ल्प को सिद्धि में बदलने  की दिशा में आगे बढ़े। हमें अपने देश को विकसित बनाने का संकल्प लेना है।

संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी कर रहे संवाद
भाजपा के राष्टï्रीय सचिव ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जब हम एक सौ वां साल में आएं,तब हम विश्व में एक नंबर पर हों। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा  सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की नियमित रूप से मोनिटरिंग करते हैं। पीएम तीन बार इस कार्यक्रम को लेकर जनता से संवाद कर चुके हैं और जल्द ही अगले सप्ताह चौथी बार  सीधे रूप से जनता से जुड़ेंगे।

श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचे,इसके लिए सरकार तत्परता से कार्य कर रही हैं। सरकार का एक ही मकसद है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे इसके लिए देश और प्रदेश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। योजना का लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचकर उसे लाभान्वित करना की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व से विश्व में भारत की साख हुई मजबूत
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी जी की जनहितैषी नीतियों की बदौलत पूरे विश्व में भारत की साख मजबूत हुई है, देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना,स्टार्टअप इंडिया,जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढे नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी,आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है,यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे  रहे हैं।

सपने को हकीकत में बदलने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी
उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा स्टार्टअप सीख रहे हैं,हमें छोटे सपने नहीं बल्कि बड़े सपने देखने चाहिएं। उन्होंने स्वयं भी अपने बचपन में मंत्री बनने का सपना देखा था और जन आर्शीवाद से हरियाणा में कैबिनेट मंत्री बनकर सपने को साकार किया। उन्होंने दोहराया कि व्यक्ति जो सपना देखता है,भगवान अवश्य पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि  सपने का अगला चरण संकल्प है और जब सपना संकल्प बनता है कि तो वहां पक्का इरादा होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंचायत मंत्री बनते ही पहली शर्त यह रखी थी कि जिस घर में शौचालय होगा,वही व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ सकेगा। पीएम मोदी ने तुरन्त देश में ओडीएफ कार्यक्रम चलाकर देश को शौच मुक्त भारत बनाने का कार्य किया है। आज देश व प्रदेश में सभी गांव ओडीएफ और ओडीएफ पल्स हो चुके हैं।

सस्ती दवाओं के लिए बनाए जा रहे जन औषधि केंद्र
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में अपना देश जल्द ही जापान व जर्मनी जैसे विकसित देशों को पीछे छोडकर हम दूनिया की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनें। इस कार्य में हमें सरकार का सहयोग करना है। आज भारत दवाई निर्माण व निर्यात में दुनिया का अग्रणी देश बना हुआ है, अमेरिका जैसे देश भारत की दवाइयों पर निर्भर है । देशभर में आमजन को सस्ती दवाएं मिलें,इसके लिए सरकार द्वारा दस हजार जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि देश की प्रगति का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो।

प्रत्येक गांव में संकल्प यात्रा में मिल रही पात्र व्यक्तियों को जरूरी सुविधाएं                        
  राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी जी की गारंटी यात्रा हरेक गांव में पहुंच रही है और लगभग चार घंटे यह गांव में रहती है,जिसमें पेंशन,गैस कनेक्शन,स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,पहले इन कार्यों के लिए नागरिकों को काफी परेशानी होती थी,मगर अब यह नागरिकों के घर द्वार तक योजनाएं पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। धनखड़ ने कार्यक्रम में आधा दर्जन महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे और विभिन्न लाभार्थियों से सीधा संवाद किया । उन्होंने कहा कि युवाओं को बिना पर्ची व खर्ची के सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं,जिला झज्जर में अब तक 4277 युवाओं की नौकरी लगी हैं,जबकि ढाकला गांव में 40 युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है।

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश का प्रत्येक व्यक्ति खुश
मुख्य अतिथि एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोमवार को आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से प्रत्येक देशवासी को खुशी है। आर्टिकल 370 हटाकर केंद्र सरकार ने एक निशान एक प्रधान एक विधान को बहाल किया था। एक देश में दो संविधान,दो विधान नहीं होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि वे आर्टिकल 370 को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह से दिल्ली मिले थे,मगर जब पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनीं तो यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि आर्टिकल 317 हटाने के बाद कुछ लोगों को तकलीफ हो रही थी, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया है कि आर्टिकल 370 हटाना केंद्र सरकार का अधिकार था, और केंद्र सरकार ने इसको दमदारी के साथ हटाया है। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो इस आर्टिकल को दोबारा से लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे,जो लोग इस आर्टिकल को दोबारा लागू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे उनके मुंह पर यह करारा तमाचा है। अब कश्मीर की एकता और अखंडता के साथ साथ इस फैसले से कश्मीर के विकास के लिए कश्मीरियों के विकास के लिए लद्दाख के विकास के लिए  प्रतिबद्धता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि  वर्ष 1991-92 में अयोध्या गए थे और इसके लिए लखनऊ जेल में भी गए,कि राम मंदिर बनना चाहिए। राम मंदिर बनने का जो सपना देखा था,वो अब पूरा हो रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका,एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार, गांव ढाकला के सरपंच सोनू,सुबाना मंडल अध्यक्ष संदीप खर्ब व महामंत्री सुनील धनखड़,बीडीपीओ राहुल कुमार, भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़,जिला पार्षद संजय कुमार,रोहित सरपंच सुबाना,डीईओ राजेश कुमार, सचिव नवीन यादव,विजय धनखड़,बीईओ रतेंद्र,मीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *