स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को लेकर गांवों में चलाया सफाई अभियान
बेरी / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपमंडल के अंतर्गत आने वाले खंड बेरी में जिला परिषद की सीईओ डॉ सुभिता ढाका के मार्गदर्शन और एसडीएम रविंद्र मलिकके निर्देश अनुसार चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के सातवें दिन गुरुवार को अनेक गांवों में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत दिमाना में सरपंच ज्योति ने स्कूल के सामने वाली गली/नालियों की साफ-सफाई कराते हुए सफाई अभियान चलाया।
ग्राम पंचायत चमनपुरा में तालाब के पास, गांव दुबलधन किरमान में समाज सेवी पवन कुमार, राकेश पंच ,गांव मदाना खुर्द में सरपंच कमला की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। वहीं गांव दुबलधन किरमान में समाज सेवी सूरजभान, पंच रंजीत, मोनिका , गुड्डी, दर्शन, नान्हे, रोहतास, मुकेश, नितेश आदि ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।