November 24, 2024

डीसी व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

झज्जर / 02 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शनिवार को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। पहले दिन लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 2651 परीक्षार्थियों में से 2453 परीक्षार्थियों ने एचटेट की परीक्षा दी जबकि 198 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शनिवार को जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक एचटेट लेवल तीन की परीक्षा आयोजित करवाई।

उपायुक्त कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह, पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन ने जिला झज्जर में बनाए गए एचटेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम, परीक्षा में उपस्थित तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी इत्यादि ड्यूटी पर तैनात केंद्र अधीक्षकों से ली।

जिला में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रो की 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की मशीनें बंद रही और रविवार को भी परीक्षा केंद्रों के पास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी। उल्लंघना करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी लगाए गए जोकि समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर किसी प्रकार की अनियमितता न हो यह सुनिश्चित किया गया था।

प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि परीक्षा केंद्रों और कमरों के पास जैमर हो ताकि किसी भी प्रकार की नकल और दूसरी गतिविधि संचालित न हो। प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया था कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न रहे। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है और बायोमैट्रिक प्रणाली से हाजिरी सुनिश्चित की गई। विद्यार्थियों की पूर्णरूप से तलाशी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया और जिला में किसी भी प्रकार की नकल या अनहोनी की कोई घटना नहीं हुई है। इस अवसर पर आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुरगढ,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,डीईओ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *