January 1, 2025

हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही सरकार : कार्तिकेय शर्मा

0

झज्जर / 17 नवंबर / न्यू सुपर भारत

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। सरकार की सोच है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से पहुंचे।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा शुक्रवार की शाम बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दहकौरा,बरहाना और सिवाना में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे । गांवों में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को  अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इतना ही जनसंवाद कार्यक्रमों का मुख्य मकसद यही है कि लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

सांसद शर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम हुआ है। सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर शुरू किए  जनसंवाद कार्यक्रमों में सरकार के मंत्रीगण, सांसद गण, विधायक गण प्रदेश के सभी गावों और शहरों के वार्डो में पहुंच कर वहां पर  जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और मांगों और सुझावों पर गौर  करते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर निवारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को क्रियान्वित करके गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये की धनराशि तक मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान की है। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा चिरायु योजना के दूसरे चरण का आरंभ किया गया है, जिसके तहत 14 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत कोई भी लाभार्थी परिवार एक वर्ष में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल सके।

कार्यक्रमों में ये गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
  जन संवाद कार्यक्रमों में आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुरगढ़, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, बीडीपीओ बहादुरगढ उमेद सिंह,सत्यवान अहलावत,पूर्व चैयरमेन मोजीराम शर्मा,इंद्रजीत शर्मा,सुशील कुमार,गांव दहकौरा की सरपंच कविता रानी,नाना प्रधान,जय भगवान,श्री भगवान सहित सभी विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *