Site icon NewSuperBharat

डीसी कैप्टन शक्ति  सिंह   ने स्वीप एक्टिविटी, जनसंवाद पोर्टल सहित अनेक कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा

झज्जर / 14 नवंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जनसहभागिता के साथ यह अभियान गांव से लेकर वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा, सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से यह अभियान प्रभावी रहेगा,जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। अभियान के लिए सभी विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं  के बारे में जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा सके।

डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान,जनसंवाद पोर्टल और स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मकसद है कि  जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे,इसके लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों को जोड़ा जाए।

डीसी ने कहा कि संकल्प यात्रा वैन के साथ करीब दो महीने तक चलेगी और जिला की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों को कवर करेगी। सरकारी योजनाओं से छूट गए किसी भी संभावित लाभार्थियों तक पहुंचने और यह सुनिश्चित करने के प्रयास में वैन गांवों तक पंहुचेगी। इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य यदि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से किसी कारणवश से छूट गए हैं तो उन्हें योजनाओं का लाभ मिले।

अभियान में इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
जिला नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि इस अभियान में इस केंद्र व प्रदेश सरकार की मुख्य: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना आदि आयुष्मान भारत, जन औषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजनाओं, पीएम विश्वकर्मा योजना सरीखे कार्यक्रमों पर पूरा फोकस रहेगा।

युवाओं को करें वोट बनवाने के लिए प्रेरित, 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान
डीसी ने स्वीप से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि  एक जनवरी 2024 को पात्रता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण  कार्य आरंभ हो चुका है।फोटोयुक्त मतदाता के पुनरीक्षण कार्य हेतु नौ दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे,जिसके लिए 25 व 26 नवंबर (शनिवार एवं रविवार) को विशेष अभियान के तहत जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ज्यादा से ज्यादा पात्र छात्रों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करे।  

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है। पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में  जोडऩे एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी हैं उनके नाम मतदाता सूची से हटाने में बूथ लेवल एजेंट बूथ लेवल अधिकारियों के साथ सहयोग कर सकते है।

डीसी कैप्टन शक्ति  सिंह ने जनसंवाद पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी प्रोग्राम हैं, जिसके माध्यम से आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित किया जाए,ताकि पीडि़त को अविलंब राहत मिल सके। जनसंवाद पोर्टल सीएम विंडो की तरह ही है,अधिकारी प्रतिदिन कार्यालय आते ही जनसंवाद पोर्टल,सीएम विंडो और आरटीएस कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।       जनसंवाद डैशबोर्ड के माध्यम से आने वाली शिकायतों का समाधान करते हुए निर्धारित पोर्टल पर एटीआर तुरंत अपडेट करें ताकि जिले का स्कोर बेहतर बना रहे।

बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका,एसडीएम बहादुरगढ राहुल मोदी,एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी शमशेर सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,डीईओ राजेश कुमार,डीडब्लुओ श्वेता शर्मा,डीएसडब्लुओ विरेंद्र यादव सहित संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Exit mobile version