सफाई कर्मियों की भलाई के लिए आयोग सजग : एम वेंकटेशन
झज्जर / 2 नवंबर / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने कहा कि सफाई कर्मियों की भलाई के लिए आयोग पूरी तरह सजग है। मैनुअल स्कैवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 के कार्यान्वयन के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देशों/योजनाओं का ठीक से पालन किया जाए।
आयोग के अध्यक्ष गुरुवार को झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह और एसपी डा अर्पित जैन ने अध्यक्ष का जिला प्रशासन की तरफ से स्वागत किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने अधिकारियों के साथ बैठक की,जिसमें सफाई कर्मचारियों के यूनियन नेताओं के अलावा सफाई कर्मचारी भी शामिल थे। अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने जिला प्रशासन, नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाईकर्मियों और सीवरमैनों के संबंध में सरकार के दिशानिर्देशों की ठीक से पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सभी नियमित सफाई कर्मियों, संविदा और आउटसोर्स सफाई कर्मियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में लगी एजेंसियों की समय समय पर निगरानी करते हुए सफाई कर्मियों को मिलनी वाले सु्िरवधाओं की जांच की जाए,साथ ही सफाई कर्मियों के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएं, जिस पर उनका ईएसआई, पीएफ और ग्रुप इंश्योरेंस का नंबर भी अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एजेंसियों को समान काम, समान वेतन सरकार के नियम का पालन करना होगा और सभी सफाई कर्मियों के बैंक खातों में समय पर वेतन वितरित करना होगा। इस बीच आयोग के अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों से बातचीत भी की।
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीएमसी जगनिवास,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,सचिव नगरपालिका बेरी राहुल सैनी,नगरपरिषद झज्जर के सचिव राजेश मेहता,कार्यकारी अभियंता अमन कुमार,बीडीपीओ बेरी पूजा शर्मा,बीडीपीओ राजाराम,युद्धबीर सिंह, झज्जर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया,डीडब्लुओ श्वेता शर्मा सहित सफाई कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।