February 7, 2025

राज्यस्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन में झज्जर की रहेगी विशेष भागीदारी : डीसी

0

झज्जर / 29 अक्टूबर /  न्यू सुपर भारत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  करनाल में दो नवंबर को आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महासम्मेलन में झज्जर जिला की विशेष हिस्सेदारी रहेगी।  सभी विभागीय अधिकारी लाभार्थियों को महासम्मेलन में पंहुचने के लिए आमंत्रित करें । हरियाणा की 58 वींं जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे महासम्मेलन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित किये जा रहे महासम्मेलन में झज्जर के लाभार्थियों की विशेष भागीदारी रहेगी। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान भारत योजना,  कौशल रोजगार, विवाह शगुन योजना , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, कृषि विभाग की योजनाओं  सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बसों की विशेष रूप से व्यवस्था की जाएगी। महासम्मेलन में प्रतिभागियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उन्हें महासम्मेलन तक आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों की सूची में शामिल लोगों को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादयान, डीएसपी शमसेर सिंह, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *