झज्जर जिला से जन प्रतिनिधि व अधिकारी अमृत कलश लेकर दिल्ली हुए रवाना
बादली / 29 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत काल में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के ध्येय के साथ शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलशों में झज्जर सहित देश के प्रत्येक गांव व कस्बों से एकत्रित की गई मिट्टी को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के माध्यम से रविवार को दिल्ली भेजा गया । जिला झज्जर के खंड ,नगर परिषद और नगर पालिका से जन प्रतिनिधियों के दल को बादली स्थित बीडीपीओ कार्यालय से एसडीएम रविंद्र मलिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर नप झज्जर चेरममैन जिले सिंह सैनी और बहादुरगढ़ नप चेयरपर्सन सरोज राठी,चेयरमैन ब्लॉक समिति झज्जर जगदीप छिकारा,चेयरमैन ब्लाक समिति मातनहेल दीपक,सदस्य योगेश, सदस्य सूरजमल, सदस्य संदीप, समाज सेवी नरेंद्र कुमार व सरपंच नवीन और सभी कलश यात्री मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी कलश यात्रियों का माला पहनाक र स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के महान वीरों के सम्मान में 31 अक्टूबर को इन अमृत कलशों की मिट्टी दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका में रखेंगे। यात्रा में हरियाणा के अलावा विभिन्न राज्यों से अमृत कलश यात्रियों का दिल्ली बार्डर स्थित साथ लगते जिला गुरुग्राम के धनचिरी कैम्प में पहुंचने का सिलसिला आरंभ भी हो चुका है। झज्जर सहित हरियाणा के अन्य जिलों से कलश के साथ पहुँच रहे जन प्रतिनिधि अमृत कलश लेकर पहुंच रहे हैं। धनचिरी कैंप में ही इन प्रतिनिधियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है।
एसडीएम ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला के बहादुरगढ़ औऱ झज्जर नगर परिषद बेरी नगरपालिका के अलावा खंड बेरी,बहादुरगढ़, मातनहेल, झज्जर, माछरौली,साल्हावास, बादली से एक-एक अमृत कलश दिल्ली भेजा गया। जिला के सभी 17 कलश यात्री व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर झज्जर से धनचिरी कैंप के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि धनचिरी कैम्प में अमृत कलश के कलेक्शन के लिए भी अलग ज़ोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के ठहराव के लिए धनचिरी कैम्प में कुल बारह हैंगर बनाए गए हैं।
जिसमें दस हैंंगर पुरूष यात्रियों व दो हैंगर महिला यात्रियों के लिए होंगे। सोमवार 30 अक्टूबर को इस कार्यक्रम की कर्तव्य पथ पर रिहर्सल होगी और 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने जिला के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रम में जिला की तरफ से सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, बीडीपओ उमेद सिंह सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।