झज्जर / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत
लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में मंगलवार को एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता मेें पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सुपोषित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित पोषण माह 2023 के अंतर्गत शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अनेक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि आजकल की भागदोड़ भरी जिंदगी में खुद की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है,एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही सिद्धांत राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने के पीछे है। उन्होंने कहा कि जिलाभर में राष्ट्रीय पोषण माह बारे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जाए।
एडीसी ने वीएचएनडे पर कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन पर बल देते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से कार्यो को मूर्त रूप प्रदान किया जाए। इस दौरान सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह ने पी.सी. पी.एन.डी.टी. एक्ट के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। डीपीओ उर्मिल सिवाच द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही लिंगानुपात बढ़ाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने हेतु सभी विभागों से भागेदारी का आह्वान किया। गांवों में वी.एच.एस.एन.डी. को समारोह की तरह मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाए । इस एक दिवसीय वर्कशाप में डीईईओ सुभाष भारद्वाज,सीडीपीओ सबीता मलिक, आशा कोर्डिनेटर, खंड स्तरीय आशा कोर्डिनेटर, ए.एन.एम, सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्करो ने भी भाग लिया।