November 24, 2024

 पढ़ाई के साथ ही खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें विद्यार्थी : डीसी

0

झज्जर / 12 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला के गांव पाटौदा स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में गुरुवार से तीन दिवसीय 56 वीं हरियाणा राज्य स्कूल स्तरीयक्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई । डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस बीच संस्कार गु्रप की तरफ से अजीत ङ्क्षसह,रामअवतार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का स्वागत किया। डीईओ राजेश कुमार ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में प्रदेशभर की 22 टीमें भाग ले रही हैं।

मुख्य अतिथि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना चाहिए। खेल जीवन के लिए क्यों जरुरी हैं, यह हम भली भांति जानते हैं,चूंकि जीवन जीने की कला हमें खेलों से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में जिला झज्जर के खिलाडिय़ों ने विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम  विदेशों में रोशन किया है। हमें ऐसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

डी सी ने कहा कि जिस तरह जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, ठीक उसी तरह खेल मैदान में खिलाडिय़ों के सामने भी यह स्थिति बनती रहती है,मगर हमे लग्न के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि खेल से ही हमें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है,ऐसे में हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना होगा,तभी सफलता हमारे कदम चूमेगी। हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर डिप्टी डीईओ सुरजीत  सिंह   अहलावत, एईओ कृष्ण कुमार, प्राचार्य राजेंद्र  सिंह  , सतबीर देसवाल, संजय शर्मा, मा महेंद्र  सिंह  , विजयपाल यादव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, कोच व  अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *