Site icon NewSuperBharat

मतदाता सूचियों को लेकर  17 अक्टूबर से  दर्ज होंगे दावे तथा आपत्तियां

झज्जर / 09 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली  जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर जिला में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सर्वे कराया गया है, जिसके चलते आगामी 17 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2023 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। यह जानकारी  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि आगामी  21 व 22 अक्टूबर 2023 तथा 4 व 5 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसके अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 ए, आधार से वोटर कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए   1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ  पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Exit mobile version