Site icon NewSuperBharat

झज्जर शहर की वैध घोषित हुई 32 कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारी एस्टीमेट तैयार करें: बोले डी सी

झज्जर / 06 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शुक्रवार को झज्जर शहर की 32 अवैध कालोनियों को वैद्य कर शहरवासियों को दीपावली की बड़ी शौगात दी है। प्रशासन की ओर से प्राथमिकता के आधार पर इन कालोनियों में प्रत्येक जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। डीसी शुक्रवार को शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम हाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन उपरांत नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।

डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर की 303 कालोनियों को नियमित किया गया है,जिनमें अकेले झज्जर शहर की 32 कालोनी शामिल हैं,जोकि प्रदेशभर में जींद जिला के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कहा कि  स्थानीय शहरी निकाय विभाग को सूची भेजी गई थी,जिसके आधार पर इन कालोनियों को वैध किया गया है। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों में बिजली,सडक़,पेयजल,पार्क आदि जरूरी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार प्रदान की जाएंगी। इसके लिए संंबंधित विभागों के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश जारी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कालोनीवासियों के लिए खुशी मनाने का अवसर है।

नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी ने शहरवासियों की ओर  से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़,सांसद डा अरविंद शर्मा और जिला उपायुक्त का इस बड़ी सौगात देने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डीएमसी जगनिवास ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया ।  शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को इन कालोनियों में जरूरी सुविधाएं प्रदान करने केे उपायुक्त के निर्देशों की पूरी तत्परता से पालना होगी।  शुक्रवार को शहर में महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के अलावा दक्ष प्रजापति धर्मशाला,रामलीला मैदान,सुर्खपुर रोड बुद्धो माता मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन सुना गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह,नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार का नागरिकों ने स्वागत किया।

ये  32 कालोनी हुई वैध
सुुभाष नगर कालोनी,तलाव कालोनी,देव नगर कालोनी,कृष्ण कालोनी,शिव कालोनी,कुलदीप कालोनी,माडल टाऊन एंड सुभाष नगर,लाल सिंह-एक,लाल सिंह-दो,रामनगर कालोनी,कच्चाबाबरा रोड कालोनी,लाल सिंह पार्ट-थ्री,किला कालोनी पार्ट-एक व पार्ट-दो,आईएनए कालोनी,गाजी कमाल कालोनी,राधा स्वामी कालानी,भारत कालोनी,जयहिंद कालोनी,जटिया कालोनी,बेरी कालोनी,यादव कालोनी,विकास नगर कालोनी,नियर रेलवे कालोनी,भगत पूर्णमल कालोनी,देव नगर कालोनी पार्ट-दो,धांधु कालोनी पार्ट-दो,धांधु नगर पार्ट-वन,दुर्गा कालोनी,मारूति कालोनी पार्ट-दो,आफिसर कालोनी,पुजावा कालोनी शामिल हैं।

कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, नप  कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया,डीआईपीआरओ सतीश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, पार्षद भागवंती,पप्पू पार्षद,हास्य कवि मा महेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version