December 25, 2024

शहर में पेयजल सप्लाई के लिए डाली जा रही नई पाइपलाइन, 50 प्रतिशत काम पूरा

0

टोहाना / 5 जनवरी / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना शहर के जलघर का निरीक्षण किया। 39 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस विकास कार्य में नई पाइपलाइन डाली जाएगी। इस जलघर में 80 लाख लीटर पानी की बढ़ोतरी होगी। शहर टोहाना में चार इंच से 20 इंच नई पाइपलाइन डाली जाएगी। पाइपलाइन डालने का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
जलघर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्य में गुणवत्ता रखे और तय समय में काम पूरा करें। पंचायत मंत्री ने कहा कि शहर के जलघर की क्षमता में बढ़ोतरी होने के बाद पेयजल की कोई दिक्कत नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल और हर घर नल पहुंचाने की जो मुहिम चलाई हुई है उसी मुहिम के तहत क्षेत्र के प्रत्येक घर को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रूप से काम किए जा रहे हैं। हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ गांवों में जल घर बनाने का काम फास्ट ट्रैक पर गुणवत्तापूर्वक करवाया जा रहा है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग से कहा कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए जिससे लंबे समय तक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

इसके लिए अधिकारी निर्माण अवधि के दौरान समय-समय पर जलघर का निरीक्षण कर निर्माण सामग्री की जांच करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए जलघरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि कोई भी घर स्वच्छ पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आमजन को सुविधाएं सरलता व सुलभता से उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *