भूना / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत हरियाणा सरकार की ओर से निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा ने भूना में प्रवेश किया। जहां स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व आम लोगों ने भव्य स्वागत किया। डीएसपी जगदीश काजला ने कहा कि नशामुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर अन्य लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश हित में नशे की चैन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है। हरियाणा में शुरू की गई साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम है और इस यात्रा का संदेश निश्चित रूप से दूर-दूर तक जाएगा।
इस अवसर पर डीएसपी संजय बिश्नोई, बीडीपीओ राज सिंह, नायब तहसीलदार रणवीर सिंह धानिया, पीडब्लूडी विभाग एसडीओ विजय शर्मा, एसईपीओ रामपाल मलिक, पंचायत समिति अध्यक्ष महेंद्र जांडली, थाना अध्यक्ष रुपेश चौधरी, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनूप कुमार, मार्केट कमेटी सचिव ईश्वर ढाका, जेई बलवीर सिंह, प्रिंसिपल नरेश शर्मा, पार्षद बलजीत सोनी, पूनम सिंगला, भूप सिंह, विकास कुमार, विक्रम शर्मा, राकेश कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।